भारतीय फुटबॉल टीम को लगातार शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है, जहां टीम की टॉप-100 रैंक में वापसी हो गई है. यह टीम की चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. आलम यह है कि टीम इंडिया ने 5 साल बाद सुपर-100 में वापसी की है.
SAFF Football: भारत बनाम कुवैत मुकाबले में 3 लोगों को मिला लाल कार्ड, 1-1 से ड्रॉ रहा मैच
बता दें कि जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप में खेले गए सात मैचों में 5 जीत और 2 ड्रॉ के कारण सुनील छेत्री की टीम को 4.24 रैंकिंग प्वॉइंट्स मिले और अब वे दुनिया में 100वें स्थान पर हैं.इसके अलावा ब्लू टाइगर्स अब एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) में 18वीं रैंक वाली टीम है.
बता दें कि ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना 1843.73 प्वॉइंट्स लेकर नंबर-1 पर काबिज है, जबकि रनरअप रहा फ्रांस 1843.54 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे और ब्राजील 1828.27 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.