भारत और पाकिस्तान की मेंस हॉकी टीम को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है, जहां इन दोनों टीमों का सामना 30 सितंबर को होगा. भारत और पाकिस्तान को जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत अपना पहला मैच 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान से खेलेगा.
मलेशिया के खिलाफ हार के बाद भी जापान हॉकी टीम की हो रही जमकर तारीफ, वायरल हो रहा वीडियो
टीम इंडिया इसके बाद 26 सितंबर को सिंगापुर और फिर 28 सितंबर को जापान से भिड़ेगी. पाकिस्तान से उसका मुकाबला 30 सितंबर को होगा जबकि लीग स्टेज में उसका आखिरी मैच दो अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा. इस इवेंट में फाइनल मैच छह अक्टूबर को खेला जाएगा.
भारतीय महिला हॉकी टीम को भी ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसका सामना हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया से होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ करेगी. महिला वर्ग का फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा.