IOA: भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑफिसर रघुराम अय्यर को अपना CEO नियुक्त किया है. रघुराम अय्यर को CEO नियुक्त किए जाने को लेकर आईओए की तरफ से एक बयान में कहा गया, 'सावधानीपूर्वक विचार करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू के बाद नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को सीईओ की भूमिका के लिए चुना.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (IOC) की तरफ से आईओए को एक साल से बार-बार इस महत्वपूर्ण पद को भरने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस पद को नहीं भरने को लेकर आईओए को आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा था. आईओसी ने अपने चार्टर का हवाला देते हुए आईओए को सीईओ नियुक्त नहीं करने पर प्रतिबंधित करने की धमकी दी थी. जिसके बाद आईओए ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाते हुए यह फैसला लिया.
रघुराम अय्यर के पास खेल मैनेजमेंट का अच्छा-खासा अनुभव रहा है. वे अब तक IPL टीम राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और इंडियन सुपर लीग की टीम ATK मोहन बागान और टेबल टेनिस टीम RP-SG मावेरिक्स के सीईओ के रूप में काम कर चुके है.
प्रैक्टिस के दौरान Sam Harper के सिर पर लगी गंभीर चोट, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा अस्पताल