विंटर ओलंपिक्स में भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी स्कीअर आरिफ खान ने जायंट स्लालोम कॉम्पिटिशन में 45वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया. जम्मू कश्मीर के आरिफ ने पहली रेस में अपना समय लिया और 1:22:35 में रेस पूरी की और 53वीं पोजीशन पर रहे.
हालांकि, खराब मौसम के बावजूद आरिफ ने दूसरी रेस में रफ्तार पकड़ी और बेहतर लय में दिखाई दिए. आरिफ ने दूसरी रेस को 1:24:89 में पूरा करते हुए 44वीं पोजीशन हासिल की. बर्फबारी और मौसम की मार के चलते कई खिलाड़ी रेस पूरी भी नहीं कर सके. आरिफ गोल्ड मेडल जीतने वाले स्विजरलैंड के खिलाड़ी मार्को ओडरमैट से 37.89 सेकंड पीछे रहकर रेस खत्म की. विंटर ओलंपिक में इस इवेंट के अंदर भारत का यह अबतक का बेस्ट प्रदर्शन भी है.