एशिया मिक्सड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. सेमीफाइनल में चीन ने भारत को 3-2 से हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया. हार के बावजूद भारतीय टीम ने इतिहास रचा है और पहली बार इस टूर्नामेंट में मेडल पर कब्जा जमाया है.
सिंगल्स में पीवी सिंधु और एच एच प्रणॉय उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्होंने अपने से रैंकिंग में बेहद कम लान शी और जेई गाओ के खिलाफ मैच गंवाए. इसके बाद मेंस डबल्स में ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की, तो वहीं विमेंस डबल्स में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने 21-18,13-21,21-19 से बाजी मारते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया.
हालांकि, आखिरी मैच में ईशान और तनिशा की जोड़ी ने चीन के आगे सरेंडर कर दिया और धेन जियां और जिन वेई ने सीधे सेटों में भारतीय जोड़ी को 21-17, 21-13 से हराते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.