आर्थिक तंगी से जूझ रहे भारत के टॉप टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल की मदद के लिए टॉप कंपनियों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुमित ने पैसों की कमी को लेकर खुलकर बातचीत की थी जिसके बाद उनकी मदद के लिए पेप्सिको इंडिया और दिल्ली लॉन टेनिस संघ (डीएलटीए) सामने आए हैं.
World Championship: सेमीफाइनल में मिली Antim Panghal को हार, फिर भी उम्मीदें हैं कायम
डीएलटीए ने पांच लाख रूपये का सहयोग करने का फैसला किया है जबकि पेप्सिको इंडिया ने तीन साल तक नागल की मदद करने का वादा किया है. बता दें कि नागल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि एटीपी टूर में बने रहने के लिए उनका सालाना बजट एक करोड़ रूपये से कम का नहीं है जिसके चलते इस राशि का इंतजाम करने के बाद उनके खाते में सिर्फ 900 यूरो ही बचते हैं.