रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारत के टॉप रेसलर्स ने एक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया जैसे शीर्ष पहलवानों ने दूसरी रैंकिंग सीरीज इब्राहिम-मुस्तफा टूर्नामेंट में शिरकत ना करने का फैसला लिया है.
KL Rahul पर फिर फूटा वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा, आंकड़े दिखाकर धवन-मयंक को बताया बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज
पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है जब इन पहलवानों ने इंटरनेशनल स्तर के टूर्नामेंट में शामिल ना होने का फैसला लिया है. इससे पहले इन सभी खिलाड़ियों ने जागरेब ओपन में भी पार्ट नहीं लिया था. इस टूर्नामेंट को सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2023 और सीनियर विश्व चैंपियनशिप में रैंकिंग बेहतर करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बता दें कि विनेश फोगाट समेत शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण सिंह और भारतीय कुश्ती महासंघ पर यौन शोषण और भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच मैरी कॉम की अगुवाई में सरकार द्वारा गठित पांच सदस्यीय टीम कर रही है.