भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. टीम ने फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से मात देते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.
भारत की बेटियों ने पहले दो मैच जीतकर दमदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद थाईलैंड ने 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया. निर्णायक मुकाबले में 17 साल की अनमोल खरब ने खुद से ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी को हराकर खिताब को भारत की झोली में डाल दिया.
किसानों के आंदोलन के बीच शॉटगन निशानेबाजों के ओलंपिक ट्रायल पर संशय, सामने आई ये बात
भारत की ओर से पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली और अनमोल खरब ने फाइनल मुकाबले के दौरान अपने-अपने मैच जीते. बता दें कि भारत ग्रुप स्टेज में चीन को हराकर टॉप पर रहा था.