खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर रिपोर्ट सौंपने के लिए निगरानी समिति को दी गई समय सीमा दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी
देश के टॉप पहलवानों द्वारा किए गए दावों के बाद 23 जनवरी को महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अगुवाई वाली निगरानी समिति गठित की गई थी. पहलवानों ने दावा किया था कि बृज भूषण ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है और खिलाड़ियों को डराया धमकाया है.
पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर किसी भी पीड़ित के नाम का खुलासा नहीं किया था. समिति से अपनी रिपोर्ट चार हफ्तों में सौंपने के लिए कहा गया था. यह समिति खेल संस्था के दिन प्रतिदिन का कामकाज भी देख रही है.