इंडोनेशिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है, सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. टीम ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी को सीधे सेट में 21-13 21-13 से मात दी.
Hero Intercontinental Cup 2023: लेबनान के साथ भारत का मैच रहा ड्रा
इसके अलावा मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणॉय ने जापान के खिलाड़ी को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. उनका सेमीफाइनल में चीन के ली शी फेंग से मुकाबला होगा.
ली शी फेंग वहीं खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले किदांबी श्रीकांत को हराकर बाहर कर दिया. भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे और नौ मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 14-21, 21-14, 12-21 से हार झेलनी पड़ी.