बैडमिंटन फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया ओपन 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. सात्विक-चिराग को पहले सेट में हार झेलनी पड़ी, लेकिन बचे दो गेम में भारतीय जोड़ी ने जोरदार वापसी की और 67 मिनट में यह मैच 17-21, 21-19, 21-18 से अपने नाम किया.
Indonesia Open: चिराग-सात्विक के बाद एचएस प्रणॉय ने भी बनाई सेमीफाइनल में जगह, श्रीकांत हुए बाहर
इसी के साथ यह जोड़ी पहली बार किसी वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के फाइनल में पहुंची है. इसके अलावा भारत के एचएस प्रणॉय को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. 46 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्हें टॉप सीड विक्टर एक्सेलसन ने एकतरफा अंदाज में 21-15, 21-16 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.