कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मामले के बाद एक और कोच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. इस बार अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 27 साल की एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपने कोच पर रेप का आरोप लगाया है.
कैमरे के सामने रो पड़ीं उड़नपरी PT Usha! जानें क्या है पूरा मामला
इसके अलावा उसने सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो को लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने महिला खिलाड़ी की शिकायत पर द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने में कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह द्वारका के बाबा हरिदास नगर थाने में कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और सोमवार को जांच में शामिल हुई.