इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने शुक्रवार को कहा कि रूस के कुछ खिलाड़ियों को तटस्थ दर्जे के अंतर्गत 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी. आईओसी ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस पर पूर्ण प्रतिबंध का विकल्प अब हटा दिया.
आईओसी का फैसला रूस और उसके सैन्य सहयोगी बेलारूस को वैश्विक खेलों में शामिल करने के लिए एक साल पहले शुरू किए गए उसके कदम की पुष्टि करता है. नौ महीने पहले उसने खेल की संचालन संस्थाओं को व्यक्तिगत खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा करने के लिए तरीकों पर विचार करने का अनुरोध किया था.
अमेरिका के Brian Grubb ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दुबई के इन्फिनिटी पूल से लगाई 294 मीटर लंबी छलांग
ओलंपिक खेलों की प्रत्येक संचालन संस्था पर निर्भर होगा कि वे युद्ध का समर्थन नहीं करने वाले व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए तटस्थ दर्जे का आकलन कर इसे लागू करे. जिन खिलाड़ियों को तटस्थ दर्जा मिलेगा, उन्हें अपने राष्ट्र के ध्वज, गान या रंग के बिना ही इनमें हिस्सा लेना होगा. रूस हालांकि टीम खेलों से प्रतिबंधित रहेगा.
आईओसी ने कहा कि दुनिया भर के 4,600 खिलाड़ियों में आठ रूसी और तीन बेलारूसी खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. रूस ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में 335 खिलाड़ियों को भेजा था लेकिन पेरिस में केवल दर्जन भर खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है.