मुक्केबाज परवीन हुड्डा के निलंबन के कारण भारत के 57 किलोग्राम वजन वर्ग का पेरिस ओलंपिक कोटा गंवाने के बाद जैस्मीन लाम्बोरिया थाईलैंड में 24 मई से शुरू होने वाले दूसरे ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी. वर्ल्ड डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने शुक्रवार को परवीन को 22 महीने के लिए निलंबित कर दिया था.
परवीन हुड्डा के निलंबन से भारत ने गंवाया ओलंपिक कोटा, नहीं दी थी ठिकाने की जानकारी
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को कहा, 'ठिकाने की जानकारी देने में विफल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी (आईटीए) द्वारा कोटा विजेता परवीन को निलंबित किए जाने के बाद जैस्मीन थाईलैंड में 24 मई से शुरू होने वाले दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी.'
जैस्मीन पहले क्वालीफायर और पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में 60 किग्रा में खेली थीं. उन्होंने 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में 60 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.