जम्मू कश्मीर की तीरंदाज शीतल देवी ने एशियाई पैरा गेम्स 2023 में कमाल कर रखा है. उन्होंने हांगझोऊ में महिलाओं की इंडिविजुअल कंपाउंड आर्चरी इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. दुनिया की पहली बिना हाथ वाली महिला तीरंदाज ने सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को 144-142 से हराकर गोल्ड पर निशाना साधा.
दोनों बाजुएं नहीं होने के बावजूद छाती के सहारे दांतों और पैर से धनुष-बाण चलाने वाली शीतल ने इससे पहले राकेश कुमार के साथ मिलकर पैरा एशियाई खेलों की मिक्सड कंपाउंड इवेंट में गोल्ड पदक जीता था. साथ ही शीतल ने बुधवार को भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.