जम्मू-कश्मीर की हुमैरा मुश्ताक ने खास मुकाम हासिल कर लिया है, जहां वह लंदन में प्रतिष्ठित ब्रिटिश एंड्योरेंस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पहली महिला भारतीय कार रेसर बन गई हैं.
उन्होंने लंदन में चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाली दक्षिण एशिया की पहली महिला होने की उपलब्धि भी हासिल की. मुश्ताक ने 2019 की शुरुआत में जेके टायर्स और बाद में MRF के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी.
दोनों बाजुएं नहीं होने के बाद भी शीतल देवी ने कर दिया कमाल, 2 गोल्ड सहित 3 मेडल जीतकर रचा इतिहास
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, 'मैंने इसके हर पल को पसंद किया और जीया. यह मेरे मूल स्थान जम्मू-कश्मीर और देश के लिए गर्व का क्षण है कि मैं इंटरनेशनल लेवल पर पहुंची. मोटरस्पोर्ट्स की तरफ मेरा प्यार तब शुरू हुआ, जब मैं छह साल की थी.'