Australian Open 2024: इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर (Jannik Sinner) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल फाइनल के अहम मुकाबले को जीत लिया है. इस फाइनल मुकाबले में सिनर ने रूस के डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को 5 सेट तक चले मुकाबले में हराते हुए खिताब अपने नाम किया.
पहले दो सेट 3-6, 3-6 से गंवाने वाले सिनर ने अगले तीन सेट में 6-4, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए एकबार फिर सभी को चौंका कर रख दिया. इससे पहले सिनर ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर किया था.
दूसरी तरफ मेदवेदेव तीसरी बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में मिली हार के बाद उपविजेता रहे. इस गेम में शुरुआती 2 सेट जीतने के बावजूद मेदवेदेव ने आखिरी 3 सेट गंवा दिए. जिसका नतीजा यह रहा कि मेदवेदेव का एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में चैंपियन बनने का सपना टूट गया.
IND vs ENG: 190 रनों की लीड के बावजूद पहले टेस्ट में हुई भारत की हार, सीरीज में 1-0 से आगे हुआ इंग्लैंड