महान पिस्टल निशानेबाज जसपाल राणा ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह भारत की सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों में शुमार मनु भाकर को फिर से कोचिंग देंगे. दो साल पहले दोनों के बीच मतभेद होने से अलग होने का विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था.
वर्ल्ड कप में कई गोल्ड मेडल जीत चुकी मनु ने टोक्यो ओलंपिक से पहले 2021 में मतभेदों के कारण उनसे कोचिंग नहीं लेने का फैसला किया था. बाद में उनके टोक्यो में निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे का कारण राणा से अलग होना माना जा रहा था जिसमें उनकी पिस्टल भी खराब हो गई थी.
मनु का प्रदर्शन भी राणा से अलग होने के बाद गिरता गया. राणा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां मैं मनु भाकर को ट्रेनिंग दूंगा. यह सच है. यह मेरे और मनु के बीच है, मुझे इसके लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है. मैं सिर्फ मनु को कोचिंग दूंगा, पूरी पिस्टल टीम को नहीं. मैं उसका निजी कोच रहूंगा.'
फिर से मनु को कोचिंग देने की बात कैसे उठी तो उन्होंने कहा कि शुरुआत इस युवा निशानेबाज की ओर से ही हुई. टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले राणा जूनियर नेशनल कोच थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि श्रेय उसे जाता है. यह मेरे और मनु के बीच की बात है, फिर से कोच बनने पर फैसला करने के लिए कोई और शामिल नहीं है.'