दिल्ली उच्च न्यायालय ने एशियन गेम्स के ट्रायल के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को दी गई छूट के खिलाफ पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है और वह कल यानी 22 जुलाई को अपने फैसले का ऐलान करेगी.
जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा,'सुना, आरक्षित. कल वीसी के माध्यम से फैसला सुनाया जाएगा.'
दोनों पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ के एड हॉक पैनल के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें इस महीने की शुरुआत में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम और महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटेगरी के ट्रायल में फोगट और पूनिया को छूट दी गई थी.
पिछले 3 वर्षों में केवल 4 खेल महासंघों ने यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज किए: खेल मंत्री Anurag Thakur