इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में शुक्रवार को ऐसा बवाल देखना को मिला, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. दरअसल, केरला ब्लास्टर्स और बेंगलुरु एफसी के बीच खेले गए मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के एक गोल को लेकर पनपा विवाद इस कदर बढ़ गया कि केरला की टीम बीच मैच में मैदान छोड़कर वापस लौट गई और खेलने से इनकार कर दिया.
मैच के 97वें मिनट में फ्री किक पर सुनील छेत्री ने गोल दागा, लेकिन केरला की टीम ने आरोप लगाया कि वह इस किक के लिए तैयार नहीं थे और रेफरी ने सीटी भी नहीं बजाई थी. केरला के खिलाड़ियों ने जमकर विरोध किया और बीच मैच छोड़कर लौट गए, जिसके बाद बेंगलरु की टीम को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया.