भारतीय हॉकी टीम को निराशा हाथ लगी है, जहां वह किंग्स कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. टीम को सेमीफाइनल मैच में इराक के हाथों पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित 90 मिनट तक मैच 2-2 से बराबरी पर रहा, जिसके बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में हुआ.
मानहानि मामले में Bajrang Punia को छूट, 14 सितंबर तक के लिए टली सुनवाई
भारत के लिए मैच के 16वें मिनट में महेश सिंह ने पहला जबकि 51वें मिनट में मनवीर ने दूसरा गोल गोल किया. 8वें मिनट में इराक को पेनल्टी मिल गया. इसका फायदा उसने उठाया. इराक के लिए अल हमदी ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया.
हाफटाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा. ब्रैंडन फर्नांडिस पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए पहली पेनल्टी चूक गए, जिसकी वजह से आखिर में यह मैच उनकी टीम से दूर चला गया. फाइनल में इराक का मुकाबला थाईलैंड और लेबनान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.