सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने शुक्रवार को जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी को सीधे गेम में हराकर कोरिया ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री पा ली. तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने महज 40 मिनट में जीत हासिल की और मुकाबले को 21-14 21-17 से अपने नाम किया.
Antim और Sujeet की याचिका पर निर्णय सुरक्षित, 22 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला: Delhi High Court
सात्विक-चिराग का सामना अब चीन के वेई केंग लियांग और चांग वांग की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा. पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय जोड़ी को पहले छह प्वॉइंट्स तक कड़ी टक्कर मिली. लेकिन लगातार चार प्वॉइंट्स जीतकर सात्विक-चिराग ने बढ़त बना ली.
इसके बाद सात्विक और चिराग ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया. भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम में धीमी शुरुआत की जिससे वे 3-6 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने समय पर वापसी करते हुए लगातार छह अंक हासिल कर 14-9 से बढ़त बना ली.
जापान की जोड़ी भी आसानी से गेम गंवाने के मूड में नहीं थी, उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम की ‘अनफोर्स्ड’ गलतियों से मदद भी मिली जिससे स्कोर 16-16 हो गया. सात्विक और चिराग ने अपने खेल में तेजी लाते हुए जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई.