LA Championships में दूसरे नंबर पर रहीं अदिति अशोक, प्लेऑफ मुकाबले में मिली हार

Updated : May 01, 2023 19:30
|
Editorji News Desk

LA Championships: जेएम ईगल एलए चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक तीन-तरफ़ा प्ले-ऑफ मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहीं. शानदार खेल दिखाते हुए अदिति अशोक जीत के बेहद करीब आईं हालांकि, वो मुकाबले को जीत ना सकीं. 25 साल की अदिति पिछले सात वर्षों से एलपीजीए खेल रही हैं.

अदिति अशोक ने अंतिम राउंड में चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वो हन्ना ग्रीन (69) और ज़ियू लिन (67) के साथ प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए अंतिम दौर में पहुंची थीं. ऑस्ट्रेलियाई गोल्फर हन्ना ग्रीन इस मुकाबले में विजयी रहीं. हार के बावजूद, अदिति अशोक ने उम्मीद नहीं छोड़ी और सकारात्मक सोच का परिचय दिया है.

अदिति अशोक ने कहा, 'मुझे लगता है कि कुल मिलाकर ये एक अच्छा सप्ताह है. मैं एलपीजीए में इस स्थिति में कभी नहीं खेली, पहले दिन बढ़त के करीब रहने और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उसे बनाए रखना बड़ी बात थी. ये प्रतियोगिता काफी ज्यादा कॉपिटेटिव है. दस लोगों के लिए एक अच्छा टूर्नामेंट होता है लेकिन केवल एक ही जीत सकता है. मैं जिस तरह से खेली उससे मैं खुश हूं.'

IPL 2023: आरसीबी ने खेला बड़ा दांव, 38 साल के इस भारतीय खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

हीरो महिला इंडियन ओपन में लेडीज यूरोपियन टूर जीतने वालीं अदिति ने बाद में दो और जीत दर्ज करके काफी प्रभावित किया था. इस साल उन्होंने फरवरी में मैजिकल केन्या लेडीज ओपन में पांच साल में पहली LET जीत हासिल की थी और अब यहां पर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. वो LET में एक बार दूसरे और एक बार तीसरे स्थान पर भी रह चुकी हैं.

अदिति अशोक ने अपनी हालिया सफलता के बारे में बोलते हुए कहा, 'मैं बस ऑफ सीजन में स्विंग स्पीड पर काम कर रही थी, काफी यार्डेज हासिल किया, इससे निश्चित रूप से मुझे मदद मिली. मैंने खेल के माध्यम से और अधिक सुसंगत होने पर काम किया.'

Aditi Ashok

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video