लद्दाख ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई झील पर हाफ-मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
केंद्र शासित प्रदेश ने 13,862 फीट ऊंचे पैंगोंग त्सो में शून्य से भी नीचे तापमान में अपने पहले 21 किलोमीटर के ट्रेल रनिंग इवेंट की मेजबानी की.
चार घंटे लंबी मैराथन लुकुंग से शुरू हुई और मान गांव में समाप्त हुई, जिसमें 75 प्रतिभागियों में से किसी के भी चोटिल होने की सूचना नहीं है.
लोगों को जलवायु परिवर्तन और हिमालय को बचाने की जरूरत के बारे में याद दिलाने के लिए इस कार्यक्रम को 'लास्ट रन' का नाम दिया गया.