दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने इंटर मियामी के लिए शानदार शुरुआत की है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी जो हाल ही में इंटर मियामी में शामिल हुए हैं, बतौर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर उतरे और उन्होंने शुरुआत से ही मैच में अपना प्रभाव डाला और कई मौके बनाए.
मैच के 94वें मिनट में उन्होंने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए बेहतरीन गोल दागा. इंटर मियामी को इस मुकाबले में जीत मिली. इस गोल के साथ ही मेसी अपने करियर में कुल 808 गोल तक पहुंच गए. इस खास उपल्ब्धि का जश्न मनाने के लिए लेज ने अनोखी तरकीब अपनाई.
खिताब से एक कदम दूर सात्विक-चिराग की जोड़ी, कोरिया ओपन के फाइनल में बनाई जगह
लेज ने 808 बकरियों यानी GOAT का इस्तेमाल कर लियोनल मेसी का चेहरा बनाया और मेसी को G.O.A.T (Greatest Of ALL Time) के रूप में परिभाषित किया.
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">+1 🐐 for the 808th goal for the G.O.A.T <a href="https://twitter.com/hashtag/Messi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Messi</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/GoatsForGoals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GoatsForGoals</a> <a href="https://t.co/LUviACWR4p">pic.twitter.com/LUviACWR4p</a></p>
— LAY'S (@LAYS) <a href="https://twitter.com/LAYS/status/1682789250029219840?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2023</a></blockquote>