स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं और उन्होंने अब इतिहास रच दिया है. रोनाल्डो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले इंसान बन गए हैं. उन्होंने पिछले साल नवंबर में 500 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए थे.
Asian Champions Trophy 2023: मेजबान भारत ने जापान को 5-0 से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह
रोनाल्डो इस समय सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलते हैं, जबकि इंटरनेशनल लेवल पर वह पुर्तगाल के लिए खेलते हैं. रोनाल्डो के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लियोनेल मेसी के हैं, जिनके नाम 482 मिलियन फॉलोअर्स हैं. खिलाड़ियों में इसके बाद भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नंबर आता है, जिनके 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सक्रिय रूप से पोस्ट डालते रहते हैं. पिछले कुछ समय से उनके फॉलोअर्स की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हुई है. फोर्ब्स के मुताबिक, 38 साल के रोनाल्डो की कुल संपत्ति 500 मिलियन से ज्यादा है, जो उन्हें दुनिया के सबसे धनी और सबसे सफल एथलीट्स में से एक बनाती है. इसके साथ ही रोनाल्डो विज्ञापनों के जरिए भी जमकर कमाई करते हैं.