36 साल का इंतजार, पल-पल पर बदलता फाइनल मैच का ड्रामा और हर मिनट के साथ थम से जा रहीं सांसें. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल की कुछ यही कहानी रही, जहां पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दी और वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का तमगा तीसरी बार हासिल किया.
दमदार खेल और यादगार जीत के बाद अर्जेंटीना के ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मना. कप्तान लियोनल मेसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को थामे टेबल पर किसी छोटे बच्चे की तरह जमकर थिरके. सिर्फ मेसी ही नहीं, बल्कि अर्जेंटीना की पूरी टीम इस जश्न में शामिल हुई.