36 साल बाद अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले लियोनेल मेसी और फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे को फीफा के बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. कतर में खेले गए वर्ल्ड कप में मेसी और एमबाप्पे का प्रदर्शन धांसू रहा था और दोनों के बीच गोल्डन बूट के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली थी, जहां फाइनल में गोलों की हैट्रिक जमाने वाले एमबाप्पे बाजी मारने में सफल रहे थे.
हालांकि, साल 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम इस बार लिस्ट से गायब है. नेमार जूनियर और अशरफ हकीमी को भी नॉमिनेट किए गए 14 प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है. साल 2022 के फीफा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड का ऐलान 27 फरवरी को किया जाएगा.