फीफा वर्ल्ड कप 2022 में खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना ने पोलैंड को हराकर राहत की सांस ली है. टीम ने दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से पोलैंड को 2-0 से हराकर नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई किया. इसके साथ ही फुटबॉल प्रेमी अपने स्टार लियोनल मेसी को वर्ल्ड कप के एक और मैच में खेलते देख सकेंगे. मेसी के लिए यह संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप है.
ग्रुप सी से पोलैंड हार के बावजूद अगले दौर में पहुंचने में सफल रही क्योंकि वह गोल अंतर में मैक्सिको से आगे रही. मेसी की टीम के लिए एलेक्सिस मैक एलिस्टर ने 46वें मिनट में और जूलियन अल्वारेज ने 67वें मिनट में गोल दागे. अर्जेंटीना ग्रुप में छह प्वॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर रही. टीम को अब शानिवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, जिसने हैरान करते हुए अगले दौर में जगह बनाई.
मेसी इस मैच में जीत से राहत महसूस कर रहे होंगे क्योंकि वह पेनल्टी पर गोल करने में सफल नहीं रहे थे. पोलैंड के गोलकीपर का हाथ गलती से उनके चेहरे पर लगा जिससे पेनल्टी दी गई. पर गोलकीपर ने 39वें मिनट में मेसी की किक का डाइव करते हुए बचाव किया. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में सऊदी अरब से मिली 1-2 की उलटफेर भरी हार के बाद अर्जेंटीना का अगले दौर में पहुंचना शानदार रहा.