Lionel Messi Records & Achievements : सांसें रोक देने वाले मुकाबले में लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. मेसी मैजिक के बूते अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराते हुए ट्रॉफी का 36 साल का सूखा भी खत्म किया. ग्रुप स्टेज हो, क्वार्टर फाइनल हो, सेमीफाइनल हो या फिर फाइनल की रात मेसी ने हर मुकाबले में दमदार खेल दिखाया और शायद अपने आखिरी विश्व कप को बेहद खास बना डाला.
इस जादुई खेल के साथ-साथ मेसी ने इस विश्व कप में एकसाथ कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया. मेसी को उनके यादगार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया. अर्जेंटीना का यह स्टार फुटबॉलर दो दफा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कहलाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी है. एक ही विश्व कप के ग्रुप स्टेज, राउंड 16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सभी में गोल दागने वाले मेसी विश्व के पहले प्लेयर बने हैं. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में मेसी सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
फ्रांस के खिलाफ फाइनल में दो गोल दागने वाले मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मिनट मैदान पर खेलने वाले प्लेयर भी बन चुके हैं.