अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने फुटबॉल की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनके नाम अब तक फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं थी, जिसकी कमी भी उन्होंने बीते रविवार को पूरी कर दी. यह मेसी के करियर का पहला वर्ल्ड कप टाइटल था. मैसी ने फुटबॉल के मैदान पर वैसे तो कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने मैदान के बाहर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था. उनके इस पोस्ट को अब तक 53 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. यह इंस्टाग्राम पर किसी भी खिलाड़ी की अब तक की सबसे ज्यादा लाइक की गई पोस्ट है. इस मामले में उन्होंने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है.
मेसी इस पोस्ट में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने लिखा है, 'मैंने कई बार इस बात का सपना देखा. मैं इसे इतना चाहता था कि मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा. मेरे परिवार, दोस्तो और मेरे साथ देने वालों का शुक्रिया.'