पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप को जीतने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी चैम्पियन टीम को स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है. उन्होंने अपनी टीम के मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए 35 गोल्ड आईफोन का ऑर्डर दिया है.
FIFA AWARDS 2023: लियोनल मेसी को मिला बेस्ट मेन्स प्लेयर 2022 का खिताब, एम्बाप्पे को दी मात
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी ने इसके लिए लगभग 1.73 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सभी आईफोन पर हर खिलाड़ी के नाम और अर्जेंटीना का लोगो लगा हुआ है. आईफोन के पीछे हर खिलाड़ी के नाम के साथ उनका जर्सी नंबर भी है. साथ ही इस पर वर्ल्ड चैंपियन भी लिखा हुआ है.