फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड 16 में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल का टिकट कटा लिया है. ओवरऑल करियर का अपना 1000वां मैच खेल रहे मेसी ने मैच में अर्जेंटीना के लिए पहला गोल 35वें मिनट में दागा.
IND vs BAN: चोटिल Mohammed Shami हुए वनडे सीरीज से बाहर, उमरान मलिक की हुई टीम में एंट्री
इसके साथ ही मेसी अर्जेंटीना की तरफ से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. मेसी ने इस मामले में डिएगो माराडोना को पछाड़ा है. मेसी के नाम अब विश्व कप के इतिहास में अब 9 गोल हो गए हैं. उन्होंने रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है.
अर्जेंटीना के लिए मैच का दूसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में किया और टीम की बढ़त को 2-0 कर डाला. इसके बाद मुकाबले के 77वें मिनट में एंजो फर्नांडीज ने बॉल को अपने ही गोल पोस्ट में मारकर ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक गोल चढ़ा दिया. हालांकि, अर्जेंटीना के डिफेंस ने बढ़िया खेल दिखाया और कंगारू टीम को वापसी करने का कोई और मौका नहीं दिया. अर्जेंटीना का अब क्वार्टर फाइनल में सामना नीदरलैंड के साथ होगा.