भारत के युवा सनसनी रमेशबाबू प्रज्ञनानंदा को फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में निराशा हाथ लगी है, जहां उन्हें नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ने हरा दिया. प्रज्ञनानंदा ने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह खिताब को अपने नाम नहीं कर सके.
Chess World Cup: टाई ब्रेकर राउंड तक पहुंचा फाइनल, खिताबी मुकाबले का दूसरा गेम भी ड्रॉ
फाइनल के तहत दो दिन में दो बाजी खेली गईं और दोनों ही ड्रॉ पर खत्म हुईं. इसके बाद मैच का नतीजा तीसरे दिन टाईब्रेकर के जरिए निकला. यहां 25 मिनट के पहले रैपिड गेम में कार्लसन ने बाजी मारी, जिसके बाद दूसरा गेम ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
कार्लसन की वर्ल्ड कप में यह पहली जीत है लेकिन वह वर्ल्ड चैम्पियनशिप पांच बार जीत चुके हैं. उन्हें भारत के प्रज्ञनानंदा से पहले टाइब्रेक मुकाबले में कड़ी चुनौती मिली और 45 चालों के बाद वह जीत सके.
दूसरे मुकाबले में हालांकि उन्होंने दबदबा बनाया और आसानी से जीते. प्रज्ञनानंदा ने टूर्नामेंट में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नकामूरा और तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को हराकर कार्लसन के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई.