ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शुक्रवार को कड़े मुकाबले में चीन की यी मान झांग को हराकर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.
टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने एक घंटे 14 मिनट में झांग को 21-16, 13-21, 22-20 से हराया.
सिंधू शनिवार को सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त और दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से भिड़ेंगी.
इस बीच, पुरुष एकल में शीर्ष शटलर एचएस प्रणय ने जापान के केंटा निशिमोटो को अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 25-23, 18-21, 21-13 से हराकर इंडोनेशिया के क्रिश्चियन आदिनाटा के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
तो वहीं आदिनाता ने क्वार्टरफाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत को महज 57 मिनट में 21-16, 16-21, 11-21 से हराकर सेमीफाइनल पहुंचे.
सात साल बाद ATP रैंकिंग के टॉप 10 में पहुंचे Rohan Bopanna, 19वें रैंक से की थी सेशन की शुरुआत