मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार रात यूईएफए चैंपियंस लीग फाइनल में इंटर मिलान पर 1-0 से जीत के साथ ऐतिहासिक ट्रेबल पूरा किया.
वर्षों से चैंपियंस लीग की ट्रॉफी के लिए तरस रहे सिटी का इंतजार इंस्तांबुल में इस जीत के साथ खत्म हुआ.
रोड्री ने 68वें मिनट में गोल करके एक कड़े मुकाबले में टीम को जीत दिलाई जिसके बाद पेप गार्डियोला की अजेय टीम ने सीजन की अपनी तीसरी ट्रॉफी और क्लब का पहला चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले सिटी इंग्लिश प्रीमियर लीग और एफए कप पर अपना कब्जा जमा चुकी थी.
मैच में कई रोमांचक पल आए जिसमें आखिरी के मिनटों में एडर्सन द्वारा रोमेलु लुकाकू के गोल का शानदार सेव शामिल है. जीत के साथ, सिटी ने फुटबॉल के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है.
फैंस के लिए निराशा, पावो नूरमी खेल से नीरज चोपड़ा ने लिया नाम वापस