देश की नंबर एक महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एक नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में देश के लिए पहला पदक अपने नाम कर लिया है. सेमीफाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त जापान की मीमा इतो से हारने के बाद उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में तीन बार की चैम्पियन और छठी वरीयता प्राप्त हिना हयाता को 4-2 से हराकर यह मुकाम हासिल किया है.
विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं. मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चेन सू यू को 4-3 से हराया था.
इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे. दो लाख डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महिला और पुरुष, दोनों कैटेगरी में 16-16 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.