प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के नए कैबिनेट का एलान हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के मानसुख मांडविया को खेल मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मानसुख ने अनुराग ठाकुर को रिप्लेस किया है, जो लोकसभा चुनाव से पहले इस पद को संभाल रहे थे.
मानसुख इससे पहले साल 2021 से मोदी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर कार्यरत थे. मूल रूप से गुजरात के रहने वाले मानसुख ने पोरबंदर सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उन्होंने कांग्रेस के नेता ललित वासोया के खिलाफ 4 लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की.मानसुख को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय संभालने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.