भारतीय मेंस हॉकी टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार मिडफील्डर खिलाड़ी हार्दिक सिंह चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं. हार्दिक को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है.
हार्दिक की जगह पर राजकुमार पाल को टीम में शामिल किया गया है. स्टार मिडफील्डर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में चोट लगी थी. जिसके बाद वह वेल्स के खिलाफ मैदान पर भी नहीं उतर सके थे.
भारतीय टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए पूल स्टेज को खत्म किया है, जिसके चलते टीम को डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री नहीं मिल सकी है. मेजबान टीम को अंतिम 8 में जगह बनाने के लिए रविवार को हर हाल में न्यूजीलैंड को पटखनी देनी होगी.