टोक्यो ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को बीबीसी की साल की बेस्ट भारतीय महिला खिलाड़ी अवॉर्ड से नवाजा गया है.
सुनील छेत्री के गोल पर ISL में मच उठा बवाल, बीच मैच में मैदान छोड़कर लौटी केरला ब्लास्टर्स की टीम
उन्हें यह अवॉर्ड साल 2022 के लिए मिला. इसके साथ ही वह पहली वेटलिफ्टर बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो साल यह अवॉर्ड जीता है. उन्होंने इससे पहले 2021 में भी इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया था.
मीराबाई वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. पिछले साल उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने 2022 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था.