कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौर जारी है. अर्जेंटीना को साउदी अरब, जापान द्वारा जर्मनी को हराने के बाद अब मोरक्को ने वर्ल्ड की नंबर दो टीम बेल्जियम को एकतरफा मैच में 2-0 से पीटकर बड़ा उलटफेर कर डाला है.
वर्ल्ड कप के इतिहास में यह मोरक्को की तीसरी जीत है. मोरक्को के लिए पहला गोल मैच के 73वें मिनट में अब्देलहमीद साबिरी ने दागा. इसके बाद मैच के 92वें मिनट में जकारिया ने मोरक्को की बढ़त को दनदनाते हुए गोल से 2-0 कर दिया और टीम की ऐतिहासिक जीत पर मुहर लगा दी. मोरक्को की यह पहली जीत है, तो बेल्जियम को टूर्नामेंट में पहली हार का मुंह देखना पड़ा है.