राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं देने पर ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. 10 मार्च को सोनीपत में चयन परीक्षण के दौरान पुनिया के सैंपल जमा करने में विफलता के मद्देनजर नाडा का आदेश आया है.
सौरव घोषाल ने 22 साल के शानदार करियर पर लगाया विराम, प्रोफेशनल स्क्वॉश से किया संन्यास का ऐलान
नाडा के इस फैसले से बजरंग पूनिया के ओलंपिक जाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि बजरंग पुनिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए साल 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया था.