नीरज चोपड़ा ने किया चोटिल होने का खंडन, बोले- ओलंपिक को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता

Updated : May 26, 2024 18:40
|
Editorji News Desk

ओलंपिक चैंपियन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह चोटिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह एहतियात के तौर पर चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेंगे. नीरज ने कहा कि वह इस साल होने वाले ओलंपिक में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, लिहाजा इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

Archery World Cup: भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, मिश्रित टीम को रजत

चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हाल ही में एक थ्रोइंग सेशन के बाद मैंने ओस्ट्रावा में प्रतिस्पर्धा नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि मुझे अपने मांशपेशियों में कुछ महसूस हुआ. मुझे पहले भी इससे समस्या रही है और इस लेवल पर इसे पुश करने से चोट लग सकती है.' उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं घायल नहीं हूं, लेकिन मैं ओलंपिक की वजह से कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए यह फैसला लेना पड़ा. एक बार जब मुझे लगेगा कि यह पूरी तरह से ठीक हो गया है तो मैं टूर्नामेंट में वापसी करूंगा.'

चोपड़ा का स्पष्टीकरण इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजकों के यह कहने के कुछ ही घंटों बाद आया कि उन्होंने दो सप्ताह पहले ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के कारण टूर्नामेंट में भाग न लेने का फैसला किया है.

बता दें कि मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता और भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में गोल्ड मेडल हासिल किया था. चोपड़ा को मूल रूप से गोल्डन स्पाइक में भाग नहीं लेना था, लेकिन दोहा डायमंड लीग के दौरान उन्होंने कहा था कि वह इसमें खेलेंगे. चोपड़ा की जगह अब यूरोपीय चैम्पियन जर्मनी के जूलियन वेबर इसमें भाग लेंगे.

Neeraj Chopra

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video