Asian Games 2023: टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा एशियाई खेलों में 4 अक्टूबर को अपना ताज बचाने उतरेंगे. जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज से सभी को गोल्ड की उम्मीदें लगी हुई है. मौजूदा समय में ओलंपिक और विश्व चैंपियन खिलाड़ी नीरज इस मुकाबले में 90 मीटर के निशान को पार करने की कोशिश करेंगे.
नीरज के लिए गोल्ड जीतने की रेस अब थोड़ी और आसान हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान के अरशद नदीम चोट के कारण इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए है. ऐसे में नीरज कल भारत के लिए एक और कीर्तिमान रचने उतरेंगे.
Asian Games 2023: एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत ने जीते कुल 9 मेडल, महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
बता दें कि जेवलिन थ्रो इवेंट 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे शुरू होगा. इस कार्य्रकम का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि इवेंट की आधिकारिक लाइव स्ट्रीम SonyLIV पर उपलब्ध होगी।