'भारत कर सकता है 2027 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी', Neeraj Chopra का बड़ा दावा

Updated : Aug 31, 2023 08:54
|
PTI

हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले नीरज चोपड़ा ने एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि भारत 2027 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन कर सकता है. नीरज के मुताबिक देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाने जा रहा है.

डायमंड लीग से पहले चोपड़ा से भारत की वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी की संभावना और दर्शकों के जैवलिन थ्रो इवेंट को देखने के लिए पहुंचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वे बोली लगाने जा रहे हैं. मैं फैन्स से आग्रह करूंगा और मुझे उम्मीद है कि वह बड़ी संख्या में इस टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंचेंगे.'

Neeraj ने जीता सोना तो Arshad Nadeem ने जीता रजत, जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी को लगाया गले

चोपड़ा ने कहा, 'भारत में जैवलिन थ्रो अब मशहूर हो चुका है. भारत में इंटरव्यू में मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमें एथलेटिक्स को समझने की जरूरत है क्योंकि एथलेटिक्स केवल जैवलिन थ्रो तक सीमित नहीं है. इसमें कई अन्य स्पर्धाएं होती हैं.'

उन्होंने कहा, 'भारतीय लोग बहुत समर्थन करते हैं और अब वे एथलेटिक्स में दिलचस्पी लेने लगे हैं. बुडापेस्ट में जैवलिन थ्रो में टॉप छह में भारत के तीन खिलाड़ी शामिल थे.' इस बीच पीटीआई से पता चला है कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) को वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए औपचारिक बोली लगानी होगी और सबसे पहले उसे सरकार से मंजूरी हासिल करनी होगी.

एएफआई ने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है, जबकि बोली आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि दो अक्टूबर है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद चोपड़ा को चोटों से भी जूझना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना आत्मविश्वास नहीं डिगने दिया.

Neeraj Chopra

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video