ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में लगी चोट के कारण चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं ले सकेंगे.
चोपड़ा ने इस सीजन में दो स्पर्धाओं दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में भाग लिया था.
आयोजकों ने एक बयान में कहा, 'चोपड़ा को दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह ओस्ट्रावा में नहीं खेल सकेंगे लेकिन अतिथि के तौर पर वो यहां आएंगे.'
मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रजत पदक जीता और भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था.
Malaysia Masters 2024 के फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, फाइनल में होगी चीन की खिलाड़ी की चुनौती
आयोजकों ने कहा कि उन्हें चोपड़ा का मैसेज मिला था जिसमें उन्होंने स्पर्धा से नाम वापिस लेने की जानकारी दी. चोपड़ा की जगह जर्मनी के जूलियन वेबर इसमें खेलेंगे.