पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए नीरज चोपड़ा पूरी तरह से तैयार हैं. भारत के स्टार एथलीट ने पावो नूरमी गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
अफगानिस्तान के लिए काल बनेंगे भारत के 'जय-वीरू', आंकड़े देख थर-थर कांप रहे विपक्षी कप्तान राशिद खान!
नीरज ने मैच की शुरुआत 83.62 मीटर के थ्रो के साथ की. हालांकि, दूसरे राउंड में नीरज से नंबर एक की पोजीशन को ओलिवर हेलेंडर ने 83.96 मीटर का थ्रो फेंकते हुए छीन लिया.
तीसरे राउंड में नीरज ने जोरदार कमबैक किया और 85.97 मीटर का थ्रो फेंकते हुए नंबर एक की पोजीशन को फिर से हासिल कर लिया. नीरज के इस थ्रो के आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच सका और भारत का स्टार एथलीट गोल्ड मेडल को अपने नाम करने में सफल रहा.