वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ज़रीन ने बर्मिंघम में अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. 48 किग्रा वर्ग में फाइट करने वाली और मैरी कॉम की विरासत को आगे बढ़ा रही तेलंगाना की इस मुक्केबाज ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड अपनी मां को समर्पित किया.
हाल ही में निकहत ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट में एक दिल को पिघला देने वाला वीडियो शेयर किया और उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा 'एक वादा किया था'. इस वीडियो में उन्होंने केजीएफ का गीत, 'देखो देखो अंगर है सुल्तान' का इस्तेमाल किया है. यह वीडियो इस 26 वर्षीय मुक्केबाज के सफर के बारे में है.
इस वीडियो के जरिए बताया गया है कि निकहत ने अपनी मां से कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने का वादा किया था और इस वीडियो में इससे जुड़ा एक खूबसूरत दृश्य भी दिखाया गया है.