निकहत जरीन ने इस्तानबुल की धरती पर इतिहास रच डाला है. भारतीय महिला बॉक्सर ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिया है. निकहत ने फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बॉक्सर जितपोंग जुतामास को 5-0 से रौंदा. निकहत पूरे मुकाबले में जुतामास पर हावी नजर आईं और उन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी को चारों खाने चित करते हुए 52 किग्रा की कैटेगरी में गोल्डन पंच लगाया.
भरे स्टेडियम में रेफरी को थप्पड़ जड़ने की मिली रेसलर सतेंदर मलिक को कड़ी सजा, WFI ने लगाया आजीवन बैन
निकहत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं. उनसे पहले इस खिताब पर मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी कब्जा कर चुकी हैं. निकहत ने दमदार खेल दिखाते हुए पहले राउंड को अपने नाम किया, लेकिन दूसरे राउंड में थाईलैंड की बॉक्सर ने जोरदार फाइट दिखाते हुए कमबैक किया. हालांकि, तीसरे और निर्णायक राउंड में निकहत ने जितपोंग जुतामास को पूरी तरह से ढेर करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.