दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी, एशले बार्टी ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. इस बार मामला किसी खिताब का नहीं बल्कि उनके रिटायरमेंट से जुड़ा है. दरअसल अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में कहा कि वो रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं और इसके लिए यही सही समय है. उन्होंने आगे बताया कि वो अब अपने दूसरे सपनों को पूरा करना चाहती हैं.
एशले अब तक 15 खिताब जीत चुकी हैं. उन्होंने 2021 में विंबलडन और 2019 में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था. बता दें कि एशले 2019 से महिला टेनिस रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई थीं.